UP News: मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन मास्टर को भेजा धमकी भरा पत्र

By: Pinki Wed, 10 Nov 2021 10:41:58

UP News: मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन मास्टर को भेजा धमकी भरा पत्र

मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र मिला है। जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है। हालांकि पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया। इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। आपको बता दे, 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ का दौरा करने वाले है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मिले इस धमकी भरे पत्र के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है।

cm yogi meerut visit,yogi adityanath,meerut city railway station,meerut police,meerut bomb threat,bomb threat through post,meerut post office,up news ,उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें हिंदी में

इन सभी स्टेशनों पर जारी हुआ अलर्ट

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पत्र की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा खत मिलने के बाद मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि दिवाली से पहले भी लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे पुलिस और जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़े :

# कानपुर में 16 और लखनऊ में 26 नए जीका मरीज मिले, 2 गर्भवती महिलाएं भी शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com